LoveTugo

  • Sarkari Yojana
  • Study Material
  • Recipes
  • Shayari & Wishes
  • Interesting Facts
You are here: Home / Study Material / जिंदगी बदल देने वाले स्टेटस – Motivational Quotes in Hindi

जिंदगी बदल देने वाले स्टेटस – Motivational Quotes in Hindi

October 30, 2020 by lovetugo Leave a Comment

जिंदगी बदल देने वाले स्टेटस – जीवन में हर व्यक्ति के साथ दुःख और खुशियां चलती रहती है, कभी खुसी तो कभी दुःख लेकिन हर व्यक्ति का अपना एक लक्ष्य होता है जो वह जीवन में प्राप्त करना चाहता है, जीवन में सफलता पाना आसान काम नही है काफी कठिनाइयों का सामना करना पढता सभी तरह के दुःख उठाने पढ़ते है तब व्यक्ति का जीवन सफल होता है |  ज़िन्दगी जीने के लिए Success होना बहुत जरूरी है और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हौसला बहुत जरूरी है, इसी को देखते हुए आज के लेख में हम आपको हौसला बढ़ाने वाली शायरी, जिंदगी बदल देने वाले विचार, Motivational Quotes in Hindi, प्रेरणा देने वाले विचार हिंदी आदि का विशाल संग्रह पेश करेंगे उम्मीद करते है आपको इन प्रेरक विचार से कुछ सीख अवश्य मिलेगी |

Table of Contents

  • जिंदगी बदल देने वाले स्टेटस
  • Motivational Status in Hindi
  • प्रेरक विचार शायरी
  • ज़िन्दगी बदल देने वाले विचार
  • Inspirational Quotes in Hindi
  • ज़िन्दगी बदल देने वाली बाते
  • 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी
  • मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
  • सोच बदल देने वाले कोट्स
  • बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी
  • Zindagi Badal Dene Wale Status
  • प्रेरणा देने वाले विचार 2020
  • Best Motivation Quotes in Hindi For Students
  • हौसला देने वाले स्टेटस
  • प्रेरणादायक शायरी मराठी
  • Good Thoughts Status in Hindi
  • ज़िन्दगी बदल देने वाली शायरी
  • Motivational and Inspiration Shayari in Hindi
  • सुविचार ज़िन्दगी बदल देने वाले

जिंदगी बदल देने वाले स्टेटस

जिंदगी-स्टेटस-motivational-quotes-status-in-hindi

मैं क्यों डरूं कि ज़िन्दगी में क्या होगा
मैं क्यों सोचूं कि अच्छा-बुरा क्या होगा
आगे बढ़ता रहूँगा अपनी मंज़िल की ओर
मिल गई तो ठीक हैं वरना तजुर्वा तो होगा
इतर से कपड़ों का महकाना कोई
बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये !

यह भी पढ़े :

  • Motivational and Inspirational Shayari For Students Exam in Hindi
  • 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी
  • अच्छे विचार शायरी – Good Thoughts Shayari in Hindi
  • 1000 से भी ज्यादा अनमोल वचन सोच बदल देने वाले
  • अमित भड़ाना कोट्स
  • ब्लॉग्गिंग के लिए खुद को मोटीवेट कैसे करे
लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं
मैं ने उस हाल में जीने की
क़सम खाई है !

Motivational Status in Hindi

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें,
लेकिन यह भी सत्य है
कि उनमें से अधिकाँश यह नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें !
मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे,
तो रास्ते भी न देख पायोगे !

प्रेरक विचार शायरी

आँखों में मंज़िल थी
गिरे फिर भी संभल गये
आँधियों में इतना दम था नहीं
चिराग तो हवाओं में भी जल गये

जिंदगी-स्टेटस-motivational-quotes-status-in-hindi

असफलता मुझे कभी नहीं हरा सकती
अगर सफल होने का मेरा
दृढ़ निश्चय है !
सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है
जिस मछली में जान होती है
वह अपना रास्ता खुद बनाती है !

ज़िन्दगी बदल देने वाले विचार

जब लक्ष्य असंभव लगता है
और आप उसे छोड़ने को तैयार होते हैं,
उस वक्त आप जीत के बहुत करीब होते हैं !
ज़िंदगी में हर मौक़े का फायदा उठाओ,
मगर किसी की मज़बूरी और भरोसे का नहीं
अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है !

Inspirational Quotes in Hindi

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं
बहादुर तो वो कहलाते हैं जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान छोड़कर नहीं जाते हैं।
तहज़ीब सीखा दी मुझे एक छोटे से
मकान नेे दरवाज़े पर लिखा था थोड़ा झुककर चलिये !
देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार
रक़्स करना है तो फिर पाँव की
ज़ंजीर न देख !

ज़िन्दगी बदल देने वाली बाते

जिंदगी-स्टेटस-motivational-quotes-status-in-hindi

भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी,
लगे रहो बस रुकना मत आयेगा तुम्हारा दौर कभी !
निराशावादी हर अवसर में कठिनाई देखता है
और आशावादी हर मुश्किल में भी अवसर !
एक हारा हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है !

2 लाइन प्रेरणादायक शायरी

व्यक्ति का सम्मान उन शब्दों से नहीं है
जो उसकी उपस्थिति में कहे जाए,
अपितु उन शब्दों से है
जो उसकी अनुपस्थिति में कहे जाए !

जिंदगी-स्टेटस-motivational-quotes-status-in-hindi

या तो वक्त बदलना सीखो
या फिर बदलों वक्त के साथ
मज़बूरियों को कोसों मत
हर हालात में जीना सीखो !
मिल जाये आसानी से उसकी
ख़्वाहिश किसको है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !

मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी

उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा ऊपर दिया गया Collection जरूर पसंद आया होगा अगर नही या आप इससे भी प्रेरणादायक कोट्स स्टेटस पढ़ना चाहते है तो चिंता ना करे नीचे हम आपको 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी, ज़िन्दगी बदल देने वाले स्टेटस, Motivational Status in Hindi, ज़िन्दगी बदल देने वाले विचार, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, Best Inspirational Quotes in Hindi For Students, बेस्ट मोटिवेशनल धाकड़ कोट्स शायरी आदि का बेहतरीन संग्रह पेश करेंगे जिसमे आपको साथ साथ मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन, मोटिवेशनल स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प इन हिंदी, Best Motivational & Inspirational Quotes in Hindi, प्रेरक स्टेटस इन हिंदी आदि पा सकते है जिन्हे पढ़कर आप और भी ज्यादा Motivate होंगे |

भूतकाल से सीखो,
वर्तमान में जियो तथा भविष्य से आशा करो !
इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं
तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे
साथ कोई नहीं !
ज़मीन पर बैठा क्यों आसमान देखता है
अपने पंखों को खोल
ये ज़माना सिर्फ औऱ सिर्फ उड़ान देखता है !
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी
पाने से बेहतर है !
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !

जिंदगी-स्टेटस-motivational-quotes-status-in-hindi

सोच बदल देने वाले कोट्स

माता-पिता होने के नाते अपने
बच्चों को खूब पढ़ाना-लिखाना और पढ़ा-लिखाकर
खूब लायक बनाना मगर इतना लायक भी
मत बना देना की वह कल आपको ही नालायक समझने लगे !
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं
आते ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे
बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते !
कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं !
तो कुछ लोग जागकर
इसे हासिल करते हैं !

बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी

यूँ हीं नहीं मिलती राही को मंज़िल
एक जुनून सा दिल में जगाना होता हैं
पूछा चिड़िया से, कैसे बनाया आशियाना
तो बोली, भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
तिनका-तिनका उठाना होता है
पैरों में मोच और छोटी सोच किसी
इंसान को कभी आगे नहीं बढ़ने देती हैं !
संसार में सबसे बड़ा आदमी वही कहलाता है ,
जिससे मिलने के बाद कोई इन्सान
खुद को छोटा महसूस ना करे !

Zindagi Badal Dene Wale Status

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं
कोई भी महान व्यक्ति अवसरों के बारे में
शिकायत नहीं करता हैं !
जीवन जीने के केवल दो ही तरीके होते हैं।
एक जैसे कोई चमत्कार नहीं होता है।
दूसरा जैसे सब कुछ एक चमत्कार है।
सीढ़ियां तो उन्हें मुबारक
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है
मेरी मंज़िल तो आसमान हैं
और रास्ता मुझे खुद बनाना है !

प्रेरणा देने वाले विचार 2020

एक बुद्धिमान व्यक्ति के दिमाग में पैसा होना चाहिए,
लेकिन उसके दिल में नहीं !
हर पल पे तेरा ही नाम होगा
तेरे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा
मुश्किलो का सामना हिम्मत से करना
देखना एक दिन वक़्त भी तेरा ग़ुलाम होगा !
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता !
आज आप जिस दर्द को महसूस
कर रहे हैं
वह ताकत है जिसे आप कल महसूस करेंगे !

जिंदगी बदल देने वाले स्टेटस - Motivational Quotes in Hindi

लज़्ज़त-ए-ग़म तो बख़्श दी उस ने
हौसले भी ‘अदम’ दिए होते !
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास चलके समंदर भी आयेगा
थक हार कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा !

Best Motivation Quotes in Hindi For Students

अदृश्य को देखें,
अविश्वसनीय पर विश्वास करें,
असंभव को प्राप्त करें !
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में !
सच्चाई और अच्छाई की तलाश में
पूरी दुनियाँ घूम ले,
अगर वो हमारे अंदर नही है तो कहीं नहीं है !

हौसला देने वाले स्टेटस

सारी सीमाएं केवल आपके दिमाग में है,
डर कुछ भी नहीं है
और नियंत्रण रखें कि आप कौन हैं और आप क्या बनना चाहते हैं !
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हँसाती है कभी रुलाती है
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है
जिंदगी तो जिंदा दिल जिया करते हैं
मुर्दा दिल क्या खाक
जिया करते हैं !
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो
जैसे चांद और सूरज की तुलना
किसी से नहीं की जा सकती
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है !

प्रेरणादायक शायरी मराठी

हँसी जीवन का संगीत है
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त
समझ में नही आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं !

Good Thoughts Status in Hindi

दुनिया के रेन बसेरे में, पता नहीं
कितने दिन रहना हैं,
जीत लो लोगों के दिलों को बस यही जीवन का गहना हैं!
बुरी आदतें अगर वक्त पर नहीं बदली
जाए तो वह आदतें आपका वक्त बदल
देती हैं !

Good Thoughts Status in Hindi

कोई भी क्रोधित हो सकता है
जो कि आसान है,
लेकिन सही उद्देश्य के लिए,
सही समय पर सही डिग्री पर और सही तरीके
से क्रोधित होना आसान नहीं है !
अगर लोग आप पर पत्थर फेंके तो
आप उस पत्थर को मील का
पत्थर बना दीजिए !

ज़िन्दगी बदल देने वाली शायरी

कुछ लोग चाहते हैं कि यह संभव हो जाये,
कुछ इसके लिए प्रार्थना करते हैं,
जबकि कुछ लोग इसे संभव बनाते है।
जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं !
आप क्या कर रहे हैं इस पर भी ध्यान दें,
क्योंकि सफल लोग सफलता के लिए
सिर्फ काम और मेहनत ही नहीं करते हैं
बल्कि उसका आकलन भी करते हैं !
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ  !

Motivational and Inspiration Shayari in Hindi

विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है,
मंज़िल तक जाने के लिए !
चोट ख़ाकर ही कोई व्यक्ति महान होता है,
चोट ख़ाकर ही पत्थर बैठा
मन्दिर में भगवान होता है !

सुविचार ज़िन्दगी बदल देने वाले

आपकी जैसा ठीक लगे,
जीतने वाले कभी हार नहीं मानते हैं
और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं हैं।
मुझे नहीं, आपको पता हैं की आप इनमें से कौन हैं !
वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
कल क्या होगा कभी मत सोचो
क्या पता कल वक़्त खुद अपनी लकीर बदल दे
मेरा धर्म बहुत सरल है,
मेरा धर्म दया है !
सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है
रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है
हर जगह मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे हैं
लेकिन ईश्वर उसी का है जो सर झुकाना जानता है

यह भी पढ़े : 

  • पति पत्नी की लव शायरी – Husband Wife Love Shayari in Hindi – पति पत्नी स्टेटस
  • मुंडन संस्कार शायरी इन हिंदी – Mundan Ceremony Wishes in Hindi
  • पदोन्नति पर बधाई शायरी – Congratulation Messages For Success
  • प्रेमिका के जन्मदिन पर शुभकामनाएं कविता
  • शादी कार्ड शायरी

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Solution

Recent Posts

  • 1800+ Best PUBG Names Stylish, Funny Cool & Special Symbol
  • छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन – Application in Hindi For Leave
  • Sharwanand Myneni Biography, Lifestyle, Wife, Age, Weight in Hindi
  • 200+ नुक्ता वाला शब्द – Nukta Wale Shabd in Hindi
  • Active and Passive Voice Examples, Definition & Rules in Hindi

Copyright © 2021 | All Rights Reserved

  • Home
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer